परास्नातक पाठ्यक्रम/व्यवसायिक एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम तालिका


उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिनांक 14, 15 एवं 16 मार्च 2023 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में परास्नातक पाठ्यक्रम निर्धारण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया था तदोपरांत दिनांक 06.05.2023 को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी नैनीताल के सभागार में प्रो0 एन0 के0 जोशी, अध्यक्ष, पाठय्क्रम निर्धारण समिति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत कौशल विकास पाठ्यक्रम, व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं स्नातकोत्तर स्तर पर नवीन पाठ्यक्रमों को लागू किये जाने हेतु व्यापक विचार-विमर्शोपरान्त महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस क्रम में उत्तराखण्ड राज्य हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों हेतु निर्मित समस्त पाठ्यक्रमों को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित कार्यशाला में व्यक्तिगत रूप से एवं ऑनलाईन माध्यम से सम्मिलित अन्य विश्वविद्यालय के सम्बन्धित विषयों के विभागाध्यक्षों एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत कर गहन विचार-विमर्श किये जाने के उपरान्त पाठ्यक्रमों को समस्त हितधारकों (Stakeholders) से सुझाव प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किये जाने हेतु तथा उपरोक्त पाठ्यक्रमों की सूची के अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित किये जा रहे अन्य पाठ्यक्रमों को भी कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों की सूची में सम्मिलित किये जाने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि उपरोक्त समस्त पाठ्यक्रमों को यथाशीघ्र Public Domain में समस्त हितधारकों (Stakeholders) के सुझाव हेतु उपलब्ध करा दिया जाये। समस्त हितधारक (Stakeholder) अपने-अपने सुझावों को इस ईमेल आईडी nep2020sdsuv@gmail.com पर दिनांक 25 मई, 2023 तक प्रेषित करें। प्राप्त सुझावों को पाठ्यक्रमों में विचारोंपरान्त सम्मिलित किया जायेगा।



पाठ्यक्रम निर्माण समिति, उत्तराखण्ड

Curriculum Design Committee, Uttarakhand

 

क्र० सं०

नाम एवं पद

1

प्रो0 एन0 के0 जोशी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, टिहरी

अध्यक्ष

2

कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल

सदस्य

3

प्रो0 जगत सिंह बिष्ट, कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा

सदस्य

4

प्रो0 सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय, देहरादून

सदस्य

5

प्रो0 ओ0 पी0 एस0 नेगी, कुलपति, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी

सदस्य

6

प्रो. एम0 एस0 एम0 रावत, सलाहकार-रूसा, रूसा निदेशालय, देहरादून

सदस्य

7

प्रो0 के0 डी0 पुरोहित, सलाहकार-रूसा, रूसा निदेशालय, देहरादून

सदस्य

Post Graduate Programme

Art Faculty
Commerce Faculty
Science Faculty

Professional Course

Faculty of Arts
Faculty of Commerce
Faculty of Science
Honors Programme

Vocational Course

Faculty of Arts
Faculty of Commerce
Faculty of Science

Sri Dev Suman Uttarakhand University
|

Designed and Developed by SOFT TECH

Examination Scheme 2023-24